Bihar Weather Update: राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में सोमवार को रिमझिम बारिश होती रही जिससे मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके कारण बिहार के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
मैसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में आज यानी मंगलवार को भी मॉनसून सक्रिय रहेगा और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, जिससे मौसम कूल कूल बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, गया, अलवर, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा सासाराम और भभुआ लक्खीसराय में भारी बारिश की संभावना हैं.
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, बेगूसराय अलग-अलग स्थानों पर रिमझिम बारिश की भी संभावना है,
आईएमडी ने बिहार के दो जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश से सूबे के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है.