बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Weather Update: बिहार में अभी जारी रहेगा ठंड का सितम, 3 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

Weather Update: बिहार में अभी जारी रहेगा ठंड का सितम, 3 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

PATNA: बिहार की राजधानी समेत पूरा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है। मंगलवार को पटना में धूप निकलने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। तेज रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाओं की वजह से लोग ठिठुरते रहे।

 मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम-उत्तर के पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से मैदान इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है। अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 

इसके अलावा पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर एक विक्षोभ बन रहा है, जो 15 जनवरी तक पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। इस वजह से पटना सहित बिहार के कई जिलों में 16-17 जनवरी को गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावाना है।

मौसम विभाग की मानें तो अभी बिहार में शीतलहर से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है।अगले 24 घंटे तक दिखेगा शीतलहर का असर, इसके साथ हीमौसम विभाग ने फॉग को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग के मुताबिक सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहेगा।


Suggested News