बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होली में परिवार के पास समय पर नहीं पहुंच पाएंगे दूसरे प्रदेश में रहनेवाले बिहारी, रेलवे ने बढ़ा दी उनकी परेशानी

होली में परिवार के पास समय पर नहीं पहुंच पाएंगे दूसरे प्रदेश में रहनेवाले बिहारी, रेलवे ने बढ़ा दी उनकी परेशानी

PATNA : दूसरे प्रदेशों में रहनेवाले जो बिहारी इस बार होली के कुछ दिन पूर्व अपने घर आने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए लिए इस बार ऐसा करना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ने बिहार आनेवाली कई प्रमुख ट्रेनों को आगामी 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। इनमें महाबोधि एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति, कामख्या, भागलपुर आनंद विहार जैसे प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन से प्रयागराज के बीच होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, तो कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है। 

इंटरलांकिग कार्य के कारण रद्द की ट्रेनें

बताया गया कि उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के बीच तीसरी लाईन की कमीशनिंग के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है। इस क्षेत्र से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है तो कुछ के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाने का निर्णय लिया गया है। बता दें इस रूट से ज्यादातर बिहार की ट्रेनें की गुजरती हैं। जिससे यह परेशानी हो रही है।

होली के दौरान दूसरी ट्रेनों ने टिकट फुल

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें पहले से ही होली के दौरान घर आने के लिए लोगों ने अपनी सीटें बुक करा रखी थी। लेकिन इस फैसले के बाद उनकी परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि ट्रेनों के जो दूसरे विकल्प हैं, उनमें पहले से ही सारी सीटें फुल हो चुकी है। ऐसे में अब जब तक रद्द ट्रेनें फिर से शुरू नहीं होती है, तब तक इनकी परेशानी कम नहीं होगी।

रद्द की गई ट्रेनें

04193/04194 प्रयागराज -डीडीयू -प्रयागराज मेमू 14 मार्च तक

02396-95 अजमेर-राजेंद्रनगर अजमेर 11 मार्च तक

22806-05 आनंद विहार -भुवनेश्वर 14 मार्च तक

09447-48 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 11 मार्च तक

09065-66  सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 7 व 9 मार्च को

06509-10 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 7 व 9 मार्च को

01665-66 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला 3 से 13 मार्च तक   

12389-90 गया-चेन्नई सेंट्रल 15 मार्च तक

22198-97 वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च तक

12873-74 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10-11 मार्च को

22857-58 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 7-8 मार्च को  

12988-87 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13-14 मार्च को

15658-57 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 13-15 मार्च को


12393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति अप में 2-9 मार्च को तथा डाउन में 3 व 10 मार्च को रद्द रहेगी।

12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 7-14 मार्च एवं 12398 महाबोधि 8-15 मार्च को रद्द रहेगी

22406 आनंद विहार -भागलपुर गरीब रथ 2-9 मार्च एवं 22405 भागलपुर-आनंद विहार 3-10 मार्च को रद्द रहेगी।

12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला अप में 3,8 एवं 10 मार्च को तथा वापसी में 2, 4, 9 एवं 11 मार्च को रद्द रहेगी।

12506 आनंद विहार-कामाख्या 4,6,8,11,13 एवं 15 मार्च तथा वापसी में यह 2,4,6,9,11एवं 13 मार्च को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा, 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग- पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी।

12303-04 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डीडीयू जं.-जंघई जं.-प्रयाग जं.-प्रयागराज जं. के रास्ते चलेगी।

Suggested News