बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के इन जिलों में आज से होगा सीरो सर्वे, प्रतिरोधक क्षमता और कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का किया जाएगा आंकलन

बिहार के इन जिलों में आज से होगा सीरो सर्वे, प्रतिरोधक क्षमता और कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का किया जाएगा आंकलन

पटना : बिहार में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के बीच अब यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो रहा है. आज से सूबे में एंटीबॉडी विकसित होने के लेकर दूसरे चरण का टेस्ट शुरू किया जाएगा.

खबर के मुताबिक बिहार के अरवल, मुजफ्फरपुर, बक्सर, बेगूसराय, मधुबनी और पूर्णिया में आज से सीरो सर्वे का दूसरा राउंड शुरू होगा. इस सर्वे के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि बिहार के लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन रहे हैं या नहीं. इसके साथ ही कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का भी आंकलन किया जाएगा.  यह सर्वे आईसीएमआर के निर्देश पर आरआमआरआई पटना के जरिय किया जाएगा.आपको बता दें कि यह सर्वे बिहार के साथ साथ देश के 70 जिलों में एक साथ किया जाएगा.

सर्वे में लिए जाएंगे 2400 सैंपल
आरआमआरआई ने जानकारी दी है कि इस सर्वे के दौरान 2400 लोगों का सैंपल लिया जाएगा. इसके साथ ही बताया गया है इनमे जिले के सभी गांवों को कलस्टर मानकर एक शख्स का सैंपल लिया जाएगा.

Suggested News