पटना के डॉन का वीडियो हुआ वायरल, खुलेआम पुलिस के सामने गुर्गों के साथ लगाया ठुमका, देखिए UNCUT VIDEO

पटना : कुख्यात बिंदु सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुख्यात बिंदु सिंह पटना के एम्स परिसर में ठुमके लगा रहा है.
पटना के एम्स परिसर में शनिवार को जिस तरह से नारेबाजी हुई, उससे लग रहा था कि अपराधी नहीं किसी राजनीतिक दल के नेता का स्वागत किया जा रहा है. उसके समर्थक उसे अबीर-गुलाल लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे.
वायरल वीडियो में उसके समर्थक बिंदु सिंह को बिंदु दादा, बिहार केसरी का तमगा देते हुए नारेबाजी कर रहे थे. समर्थकों का जोश देख कर बिंदु सिंह भी ठुमके लगाते हुए दिखे. कुछ देर के लिए एम्स परिसर का माहौल बिल्कुल हुडदंग वाला हो गया.
सवाल यह है कि न्यायिक हिरासत में मौजूद बिंदु सिंह जब शक्ति प्रदर्शन कर रहा था, तो उसके साथ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे? उसके खिलाफ पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. यह तस्वीर तब सामने आयी, जब बिंदु सिंह को को एम्स से बेऊर जेल ले जाया जा रहा था.
वीडियो हुआ वायरल
कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह को कैंसर की बीमारी है. जेल प्रशासन ने उसका इलाज दिल्ली एम्स में कराया है. उसका ऑपरेशन दिल्ली एम्स में हुआ. इसके बाद उसे पटना, एम्स में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों की देखरेख में उसे एम्स में रखा गया था. शनिवार को उसे एम्स से बेऊर ले जाया जा रहा था. इस दौरान उसके समर्थक एम्स पहुंच गये और वहां पर नारेबाजी की.