बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेणु देवी के घर पर बीजेपी ने बुलाई बैठक, तारकिशोर प्रसाद भी पहुंचे, 'ठेके' विवाद पर हो सकती है चर्चा

रेणु देवी के घर पर बीजेपी ने बुलाई बैठक, तारकिशोर प्रसाद भी पहुंचे, 'ठेके' विवाद पर हो सकती है चर्चा

पटना. बिहार कैबिनेट की बैठक के बाद बीजेपी ने रेणु देवी के घर पर बैठक बुलायी है. बात दें कि इस बैठक को डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद की बहू, साले और दूसरे परिजनों पर हर घर नल का जल योजना का 53 करोड़ रुपये का ठेका दिए जाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ठेका को लेकर बैठक में बीजेपी मंथन भी कर सकती है.

हर घर नल का जल योजना में तार किशोर प्रसाद के परिवार को ठेका देने को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नितिश सराकर पर हमला बोला था.उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि इस सरकार में लोगों ठगने का काम करती है. किसी चीज का पैसा हो सरकार हड़पने का काम करती है. वहीं तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि उनके पास सबूत है और उसको लेकर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

वहीं इसके बाद अब बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. आपको बता दें कि बीजेपी के कोटे से दो उप मुख्यमंत्री हैं एक रेणु देवी दूसरे तार किशोर प्रसाद. पहले उप मुख्यमंत्री पर आरोप है और अब दूसरे उपमुख्यमंत्री के घर बैठक आपातकालीन बैठक बुलाई गई है. बीजेपी इस बैठक में ठेको के लेकर मंथन कर रही है. 

Suggested News