बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CBI को सत्यपाल मलिक के घर भेजना भाजपा का डर, 2024 में नशा उतारेगी जनता :अजय राय

CBI को सत्यपाल मलिक के घर भेजना भाजपा का डर, 2024 में नशा उतारेगी जनता :अजय राय

LOCKNOW : भारत के पूर्व सांसद और जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर भाजपा सरकार के द्वारा पर सी.बी.आई छापे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी को चुनाव से पहले हार के डर से भयभीत बताया है और श्री सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई छापे को बीजेपी मोदी सरकार की तानाशाही और डराने की कोशिश करार दिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि हार के डर से भाजपा के तोते उड़े हुए हैं, इसीलिए मोदी सरकार किसानों के, युवाओं के, महंगाई - बेरोजगारी पर सवाल पूछने वालों के घर अपने सीबीआई तोते को भेज कर डराने की कोशिश कर रही है, हम सत्यपाल मलिक के साथ हैं कांग्रेस पार्टी भाजपा की तानाशाही का पुरजोर विरोध करती रहेगी।

पूरे देश में जिस तरह से किसान आंदोलन हो रहा है और भाजपा सरकार किसानों के ऊपर जो जुल्म उठा रही है, जो सड़क पर बड़ी-बड़ी कीलें और बैरियर लगाये जा रहे हैं, सीमेंट कंक्रीट की दीवारें खड़ी की जा रही हैं, उससे देश का अन्नदाता काफी आक्रोशित है और भारतीय जनता पार्टी के सर्वे रिपोर्ट में हार स्पष्ट हो चुकी है ,जिसकी बौखलाहट में तानाशाही की जा रही है।

श्री सतपाल मलिक जी सदैव किसानों के प्रति समर्पित रहे हैं और जिस तरह वह समय-समय पर भाजपा को बेनकाब करते रहे हैं किसानों के मुद्दे पर जो प्रधानमंत्री ने देश के अन्नदाताओं के लिए अशोभनीय शब्द कहे थे, आज इसी वजह से श्री सत्यपाल मलिक जब अस्पताल में है तब ये कार्यवाही की जा रही है और डराने की कोशिश हो रही है लेकिन भाजपा की इन कुकर्मों से और उनके जो तोता- मैना सी.बी.आई, ई.डी से कोई डरने वाला नहीं है, आज भाजपा और मोदी के तोते उड़ गए हैं इसीलिए वह अपने तोता दूसरों पर छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के कृपापात्र उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की सत्ता का जो नशा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के ऊपर सवार है जनता 2024 में उसका जवाब देने जा रही है, भाजपा के नेताओं ने उत्तर प्रदेश की जनता से बेरोजगारी दूर करने, अपराध कम करने, और सामाजिक न्याय करने , के नाम पर वोट लिया था, लेकिन अब उलूल - जुलूल बयान देकर अपनी असलियत दिखा रहे हैं, जनता 2024 में इनका नशा उतार देगी, भाजपा के नेताओं को सत्ता का नशा हो गया है, जनता जल्द ही इनको सत्ता से बाहर कर इस नशे की लत से दूर कर देगी।

REPORT - ASIF KHAN

Suggested News