संकट में है प्रदेश के किसान, यूरिया की कमी दूर करे सरकार : संजय सेठ

Ranchi : रांची के सांसद संजय सेठ ने राज्य सरकार से यूरिया की कमी दूर करने की मांग की है। सांसद सेठ ने कहा है कि इस बार अच्छी बारिश की वजह से धान की फसल अच्छी होने की उम्मीद है। सभी जिलों में एक महीना पूर्वी धान की रोपनी हो चुकी है।
धान की अच्छी फसल के लिए यूरिया की जरूरत है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में यूरिया की कमी के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में यूरिया के किल्लत होने के कारण घंटो लाइन में खड़े होकर किसानों को दुगुनी कीमत पर यूरिया खरीदने को मजबूर है। बहुत सारे किसानों को तो यूरिया मिल ही नहीं पा रहा है।
सांसद ने कहा है कि अगर समय पर किसानों को यूरिया नहीं मिलने से फसल खराब होने का खतरा बना हुआ है। अच्छी फसल के लिए यूरिया अति आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग धान पर ही निर्भर है किसानों के परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार यूरिया की समुचित व्यवस्था करें।
मो. मोईजुद्दीन की रिपोर्ट