बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी की मूर्ति के विर्सजन पर बीजेपी एमएलसी ने किया तीखा व्यंग्य, कहा - जो हाल है, जल्द ही उनकी पार्टी का भी होगा ऐसा ही हाल

तेजस्वी की मूर्ति के विर्सजन पर बीजेपी एमएलसी ने किया तीखा व्यंग्य, कहा - जो हाल है, जल्द ही उनकी पार्टी का भी होगा ऐसा ही हाल

PATNA : छठ पूजा के दौरान तेजस्वी यादव की प्रतिमा लगाने को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। जहां मूर्ति स्थापित करने को लेकर तेजस्वी के करीबी और महनार विधायक मुकेश रोशन इसे बेवजह तूल देने की बात कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रतिमा को लेकर भाजपा के एमएलसी नवल किशोर यादव ने तीखा व्यंग्य किया है। उन्होंने कहा कि हर प्रतिमा का विसर्जन होता है। तेजस्वी का प्रतिमा का भी विसर्जन हो जाएगा। 

नवल किशोर यादव यहीं पर नहीं रूके उन्होंने कहा चुनाव में हार के बाद अब विसर्जन ही होना बाकि था, जो अब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में जो हालात हैं, उसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि सिर्फ प्रतिमा ही नहीं, बल्कि जल्द ही पूरी पार्टी का भी विसर्जन हो जाएगा। उन्होंने कहा राजद सिर्फ लोगों को आंखों में धूल झौंकने का काम करता है। हर चीज का समय पूरा होने के बाद उसका विसर्जन होता है। यही हाल राजद का है। अंतर इतना है कि इस बार लोग उनकी पार्टी का विसर्जन नहीं करेंगे, बल्कि वह लोग खुद ही अपना विसर्जन करवा लेंगे।

नहीं करेंगे विसर्जन

तेजस्वी यादव की मूर्ति लगानेवाले संपतचक के नवयुवक सूर्या क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार ने मीडिया से कहा कि नेता प्रतिपक्ष अंधकार में प्रकाश लाएंगे। जिस दिन प्रतिमा स्थापित की गई उसी दिन तेजस्वी यादव अपना 32वां जन्मदिन मना रहे थे। आरजेडी समर्थकों ने इसे यादगार बनाने के लिए भगवान भास्कर की प्रतिमा के साथ उनकी मूर्ति भी स्थापित कर दी  

Suggested News