बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी के 'डायलॉग विद डॉक्टर्स' पर भाजपा सांसद का निशाना, लालू-राबड़ी के शासन काल को दिलाया याद, कहा- केरल से आती थी नर्सें

तेजस्वी के 'डायलॉग विद डॉक्टर्स' पर भाजपा सांसद का निशाना, लालू-राबड़ी के शासन काल को दिलाया याद, कहा- केरल से आती थी नर्सें

पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक बार ट्विटर के जरिये राजद और बिहार विधानसभा के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साथा है. उन्होंने तेजस्वी के 'डॉक्टरों के साथ संवाद' पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि 'तेजस्वी प्रसाद यादव "डायलॉग विद डॉक्टर्स " में अपनी पार्टी के शासन काल की अराजकता, फिरौती के लिए डाक्टरों के अपहरण और अस्पतालों को दुर्दशा की कड़वी सच्चाइयों को भुला देने की बात करते हैं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि,'ये बातें न लोग भूले हैं और न कोई प्रबुद्ध समाज राजद के राजनीतिक अपराधों को कभी भुला ही सकता है. जो अतीत से सबक लेकर वर्तमान को नहीं सुधारते, वे पीछे रह जाते हैं. तेजस्वी पिछली सरकारों के अपराध भुलाने की घुट्टी पिलाना चाहते हैं. बता दें कि तेजस्वी ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर डॉक्टरों से संवाद किया था और आम लोगों को अधारभूत स्वस्थ सेवा देने में बिहार सरकार को विफल बताया था.

साथ ही भाजपा सांसद ने तेजस्वी को बिहार में राजद के कार्यकाल को याद दिलाते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव बतायें कि उनके माता-पिता के राज में एक भी नया मेडिकल कालेज क्यों नहीं खुला? राजद के शासन में नर्सें केरल से आती थीं, क्योंकि राज्य में नर्सिंग ट्रेनिंग के संस्थान नहीं खुले. एनडीए सरकार ने न केवल नये मेडिकल कॉलेज खुलवाये, बल्कि उनमें नर्सिंग की पढाई की भी व्यवस्था की. एनडीए सरकार में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर हुई, जिससे अस्पतालों में मरीजों का फुट फॉल कई गुना बढ़ा.'

Suggested News