बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने के.के पाठक को बताया सीएम नीतीश के चहेता अधिकारी, कहा- सहयोगी दलों को महत्व नहीं देते मुख्यमंत्री

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने के.के पाठक को बताया सीएम नीतीश के

PATNA: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के द्वारा इन दिनों कई फरमान जारी किए जा रहे हैं। वहीं कई फरमान शिक्षा विभाग को सुधाने के लिए जरूरी बता कर उसकी सराहना की जा रही है। तो वहीं कई फरमानों का विरोध भी हो रहा है। इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के. के पाठक की तानाशाही कार्यशैली के  खिलाफ भाकपा (माले), भाकपा, कांग्रेस जैसे सहयोगी दल यदि सचमुच गंभीर हैं। तो उन्हें बंदरघुड़की वाले बयान देकर शिक्षकों के सामने चेहरा नहीं चमकाना चाहिए, बल्कि सरकार से समर्थन वापस लेने का अल्टीमेटम देना चाहिए। 

मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार सहयोगी दलों और उनके बयानों को कोई महत्व नहीं देते, जबकि पाठक उनके चहेते अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि जब एसीएस पाठक ने राजद कोटे के शिक्षा मंत्री को अपमानित कर उनका कार्यालय आना बंद करा दिया, तो अन्य सहयोगी दलों की औकात ही क्या है? 

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने बेटे को मुख्यमंत्री बनवाने के लोभ में नीतीश कुमार के हाथों अपनी पार्टी के शिक्षा मंत्री का अपमान भी बर्दाश्त कर लिया। इससे पाठक का मन बढता रहा। पाठक  ऐसे अधिकारी हैं, जो अपने मनमाने, अलोकतांत्रिक और अव्यावहारिक आदेशों के चलते किसी भी विभाग में एक साल से ज्यादा नहीं टिके।

Nsmch
NIHER

उनके आदेशों से नाराज होकर कई बार न्यायालय ने उन पर अर्थदंड लगाना पड़ा। मोदी ने कहा कि शिक्षा विभाग में बदलाव के लिए सत्तारूढ़ दलों के विधायक नाक भी रगड़ लें, तो नीतीश कुमार उनके कहने से पाठक को नहीं हटाएंगे।