खून के बदले खून : भाई की मौत का बदला लेने के लिए योजना बनाकर की आरोपी की हत्या, पुलिस के सामने खोला पूरा राज

खून के बदले खून : भाई की मौत का बदला लेने के लिए योजना बनाकर की आरोपी की हत्या, पुलिस के सामने खोला पूरा राज

GAYA :  बिहार के गया में पुलिस की टीम ने तीन मामलों में चार अपराधियों की गिरफ्तारी की है.  जिसमें पांच दिन पहले हुए हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही,  हत्या और लूट के मामलों में भी दो अपराधियों की गिरफ्तारी की है।

 पुलिस की टीम ने कोच थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले का खुलासा कर लिया है. इस संबंध में सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि बीते 31 अगस्त की रात्रि को कोच थाना क्षेत्र में चंदेश्वर पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा सीसीटीवी अवलोकन और तकनीकी जांच कर धर्मेंद्र कुमार औरंगाबाद जिला के गोथु थाना अंतर्गत गुलजार बिगहा विरूआ निवासी को गिरफ्तार किया गया. धर्मेंद्र कुमार ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने बताया कि उसके द्वारा चंदेश्वर पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद उसके भाई दीपक कुमार की हत्या हो गई थी. उसे शक था, कि दीपक की हत्या चंदेश्वर पासवान ने ही की है. इसी को लेकर उसने उसकी हत्या गोली मारकर कर दी. सिटी एसपी ने बताया कि इस तरह इस मामले का खुलासा कर लिया गया है.

समरसेबल की चोरी करने वाले गिरोह के अपराधी गिरफ्तार 

गया पुलिस ने समरसेबल चोरी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गया जिले के गुरुवा थाना क्षेत्र में मंदीप यादव के द्वारा समरसेबल चोरी की घटना की शिकायत थाने में की गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी थी. इसी क्रम में पुलिस में अग्रतर कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों की गिरफ्तारी की है, जिसमें मनीष कुमार और प्रविंदर कुमार दोनों पिरमा थाना सलैया जिला औरंगाबाद निवासी शामिल है. दोनों को गुरुआ थाना के नौवडीह गांव से गिरफ्तार किया गया. इनके पास से चोरी के समरसेबल को भी बरामद किया गया है, जो कि झाड़ियों में छुपा कर रखा गया था.

बंधन बैंक के कमी से लूट के मामले में एक गिरफ्तार

वहीं, तीसरे मामले में बंधन बैंक के कर्मी से लूट का खुलासा कर लिया गया है. सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि बंधन बैंक के कर्मी से 32 हजार कैश लूट की घटना हुई थी. बायोमेट्रिक मशीन भी छीन लिए गए थे. इस मामले में रोशन कुमार की गिरफ्तारी हुई है. यह औरंगाबाद जिले का रहने वाला है. इसके खिलाफ पूर्व में अपराधिक इतिहास पाए गए हैं. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.


Find Us on Facebook

Trending News