खूनी इश्क! पटना में लव अफेयर में शख्स का कत्ल, प्रेमिका के कमरे में बेड पर मिली खून से लथपथ लाश

खूनी इश्क! पटना में लव अफेयर में शख्स का कत्ल, प्रेमिका के कमरे में बेड पर मिली खून से लथपथ लाश

पटना। राजधानी पटना के बिहटा में सोमवार को 22 साल के शख्स की लव अफेयर में कत्ल हुई है। युवक की लाश उसके शादीशुदा प्रेमिका के कमरे में बेड पर पड़ी मिली है। पूरा बिस्तर खून से लथपथ था। मृतक सनी उर्फ रौशन कुमार 22 वर्ष। दोघरा निवासी स्व विनोद प्रसाद चंद्रवंशी का पुत्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घटना बिहटा थाने के इटवा दोघरा गांव के बालू मुसहरी की है। बताया जाता है कि मृतक सनी को मुसहरी के जितेंद्र की पत्नी से लव अफेयर था। सनी अपने शादीशुदा प्रेमिका के साथ नहीं रहता था। इसी बीच सोमवार को सनी की हत्या कर दी गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमिका के घर वाले फरार हैं। 

पुलिस मामले में एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बिहटा थानेदार सनोवर खान ने कहा कि मृतक सनी भी शादीशुदा है। फिलहाल उसकी मौत कैसे हुई है..? पुलिस पता लगा रही है।


Find Us on Facebook

Trending News