बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीएमपी डीजी का बड़ा आदेश, अब छोटी गलतियों पर नहीं किया जाए निलंबन और विभागीय कार्रवाई

बीएमपी डीजी का बड़ा आदेश, अब छोटी गलतियों पर नहीं किया जाए निलंबन और विभागीय कार्रवाई

PATNA: बिहार के बीएमपी डीजी एसके सिंघल ने छोटी गलतियों के लिए निलंबन और विभागीय कार्रवाई को अनुचित ठहराया है। उन्होंने कहा है कि निलंबन उसी स्थिति में होनी चाहिए जिसमें उन्हें गंभीर सजा हो। छोटी गलतियों में निलंबन करने से पुलिस कर्मियों का मनोबल गिरता है।

बीएमपी के डीजी एसके सिंघल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी समदेष्टाओं द्वारा छोटे- छोटे आरोप में अपने अधीनस्थ सिपाही एवम हवलदार कोटे के पुलिसकर्मियों को उनके आरोप की जांच एवम गम्भीरता से आकलन किए बगैर ही निलम्बन और विभागीय कार्रवाई का अनुशंसा कर देते हैं।निलम्बन उसी अवस्था मे होनी चाहिए जिसमें की उन्हें गम्भीर सजा हो सके।छोटी गलतियों के लिए निलम्बन और विभागीय कार्रवाई उचित नहीं है।

उन्होंने कहा है कि छोटे मामलों का निष्पादन शस्तिका कक्ष में ही हो जाना चाहिए। अनावश्यक रूप से निलंबन और विभागीय कार्रवाई करने से पुलिसकर्मियों का मनोबल गिरता है। उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारियों से आगे से इसका ख्याल रखने की अपील की है।


Suggested News