बोचहां का दंगलः BJP नेतृत्व ने 'जीत' के लिए की बड़ी प्लानिंग, विरोधियों को मात देने के लिए रचा 'चक्रव्यूह', जानें...

पटनाः बिहार में विधानसभा की बोचहां सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव है। यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है। ऐसा इसलिए क्यों कि भाजपा ने यह सीट सहयोगी रहे मुकेश सहनी से छीन ली है। पार्टी ने वहां से पूर्व विधायक बेबी कुमार को मैदान में उतार दिया है। इस वजह से यह सीट भाजपा के लिए जीतना काफी महत्वपूर्ण हो गया है। मुकेश सहनी नीतीश सरकार में रहते हुए भी बगावत कर अपना उम्मीदवार उतारा है. ऐसे में बीजेपी नेतृत्व बोचहां सीट जीतकर मुकेश सहनी को मैसेज देना चाहती है। अध्यक्ष संजय जायसवाल बताना चाहते हैं कि 2020 विस चुनाव में हमारे संगठन की वजह से वीआईपी के कैंडिडेट रहे मुसाफिर पासवान की जीत हुई थी। बोचहां जीतने के लिए भाजपा नेतृत्व बड़ी रणनीति पर काम कर रही है।
वोटर लिस्ट के एक पन्ना के लिए पन्ना समिति
इस बार बिहार में एक सीट बोचहां पर हो रहे उप चुनाव, विधानपरिषद चुनाव व गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व अन्य वरिष्ठ नेता व विधायक-विधान पार्षद मौजूद रहे। आज की बैठक में बोचहां सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। नेतृत्व ने विधायकों और मंत्रियों की बड़ी जिम्मेदारी दी है। बूथ लेवल की बात छोड़िए वोटर लिस्ट के एक पन्ना के लिए समिति गठित की जायेगी। नाम होगा पन्ना समिति। वहीं बूथ लेवल पर पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता जो जिले या फिर दूसरे जगह का होगा उसकी तैनाती की जाने वाली है। माइक्रो लेवल पर फूलप्रुफ तैयारी की योजना है। बोचहां विस क्षेत्र में कुल 283 बूथ हैं, इन सभी जगहों पर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहेंगे।
35 विधायक व तीन मंत्रियों की ड्यूटी
बिहार बीजेपी नेतृत्व ने बोचहां उप चुनाव में 35 विधायकों को बड़ा काम दिया है। इन सभी विधायकों को एक-एक पंचायत का जिम्मा रहेगा। विधायकों के ऊपर तीन मंत्रियों की ड्यूटी रहेगी। वे वहां रहकर लगातार पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे। ये मंत्री हैं जीवेश मिश्रा, जनक राम और रामप्रीत पासवान। इसके अलावे मुजफ्फरपुर के सांसद व अन्य नेता लगातार काम करेंगे। विधानमंडल के बजट सत्र के समापन के बाद ये सबी विधायक-मंत्री चुनावी तैयारी में लग जायेंगे।
बोचहां में 12 तारीख को वोटिंग
बता दें, बोचहां सीट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 12 अप्रैल को कराया जाएगा। मतगणना 16 अप्रैल होगी। 17 मार्च से नामांकन शुरू हुआ और 24 मार्च को समाप्त हो गया। प्रत्याशी के नाम वापसी का समय 28 मार्च है।