अमिताभ समेत कई स्टार्स ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

N4N desk: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से आज पूरी दुनिया शोक में डूबा है. गुरुवार को एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया. आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आज राजनेता से लेकर फिल्म और खेल जगत के साथ ही पूरा देश उनके निधन से गहरे शोक में है. उनके निधन पर तमाम राजनेताओं और बॉलीवुड के सितारों ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अटल जी के लिए भावुक संदेश लिखे और ट्वीट के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री को श्रृद्धांजलि दे रहा है.