MOTIHARI : मोतिहारी में शिक्षा विभाग की बच्चो को शुद्ध पेयजल के लिए समरसेबुल बोरिंग योजना लूट योजना बन गई है। यहां ठेकेदार वेंडर, एचएम व अधिकारी के मिलीभगत से ISI मार्का पाइप की जगह घटिया पाइप डालकर मालामाल हो रहे हैं। वहीं अधिकारी आंख बंदकर ठेकेदार के कार्यो का कर रहे समर्थन। ठीकेदार की माने तो अधिकारी से लेकर एचएम तक का कमीशन तय है। ऐसे में कोई कार्रवाई का भी डर नहीं है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल में चल रही गड़बड़ी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों की माने तो लोकल पाइप की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है।। दोनों योजना की सूक्ष्म तरीके से जांच कराया जाय तो बड़े घोटाला से इंकार नही किया जा सकता। वहीं जेई ने बताया कि बिना योजना लिए ही संवेदक द्वारा कार्य कराया जा रहा है ।
1500 की जगह 400 रुपए वाला पाइप कर रहे इस्तेमाल
पूरा मामला अरेराज प्रखंड से जुड़ा है। अरेराज प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरई तोला पूर्वी सहित स्कूलों में किये गए बोरिंग में घटिया पाइप का प्रयोग कर बोरिंग गाड़ने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों की माने तो एक बोरिंग से लेकर कनेक्शन तक 2लाख 40 हज़ार की एस्टीमेट है । जिसमें ISI मार्क पाइप डालना है। लेकिन अधिकारी, जेई व एचएम के मिलीभगत से ISI मार्क पाइप की जगह लोकल पाइप धड़ल्ले से डाला जा रहा है ।
हार्डवेयर दुकानदार की माने तो ISI मार्क एक पाइप का कीमत 1500रुपया है। जबकि बोरिंग में प्रयोग किये जा रहे घटिया पाइप की कीमत 400 से 500 रुपया है । ग्रामीणों ने बताया कि घटिया पाइप की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही किया जाता।शिकायत करने पर ठेकेदार बोलता है की जेई वेंडर से लेकर अधिकारी को 30 प्रतिशत और एचएम को 10 प्रतिशत कमीशन तय है।।
मोतिहारी डीपीओ एसएसए ने बताया कि चुनाव को लेकर बूथ वाले स्कूल मेंटेनेंस के कार्य मे छह विद्यालय की जांच में 4 में अनियमितता पायी गयी है । वहीं दो विद्यालय का कार्य अच्छा था। बोरिंग में घटिया पाइप की शिकायत मिली है । दो दिनों में जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाएगा। वहीं ठीकेदार द्वारा कमीशन की बात को आमलोगों को बरगलाने के लिए मनगढ़त तरीके से कहने की बात कही गयी।
REPORT - HIMANSHU SHARMA