बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC 64th CCE बहाली को लेकर इंटरव्यू की तारीख की घोषणा,जानिए.....

BPSC 64th CCE बहाली को लेकर इंटरव्यू की तारीख की घोषणा,जानिए.....

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 64वीं परीक्षा के दूसरे और आखिरी फेज के इंटरव्यू की तारीख की घोषणा कर दी है। पहले राउंड में सफल हुए अभ्यर्थी अब दूसरे राउंड के लिए तारीख देख सकते हैं। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.nic.in पर तारीख जारी की गई हैं।इंटरव्यू  4 जनवरी 2021 से शुरू होगी 

बता दें कि 64वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा दिनांक पिछले साल 12 अगस्त से 14 अगस्त 2019 और 16 अगस्त को पटना अवस्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। आयोग उक्त परीक्षा में कुल 3799 उम्मीदवार सफल हुए थे।परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इसके आधार पर राज्य सरकार के 24 विभागों में नियुक्ति होनी है।


जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा में सामान्य कोटि की 755 सीटों के लिए 1953, अनुसूचित जाति की 248 सीटों के लिए 631, अनुसूचित जनजाति की 10 रिक्तियों के लिए 26, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की 270 रिक्तियों के लिए 698, पिछड़ा वर्ग की 133 सीटों के लिए 367 तथा पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी की 49 रिक्तियों के लिए 124 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 

Suggested News