बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC ने कोरोना को देखते हुए टाल दी बिहार सहायक अभियंता की मुख्य परीक्षा

BPSC ने कोरोना को देखते हुए टाल दी बिहार सहायक अभियंता की मुख्य परीक्षा

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा को कोरोना वायरस के चलते टाल दिया है। यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 01/2019, 02/2019. 03/2019 और 04/2019 के तहत ली जानी थी। आपको बता दें कि विज्ञापन संख्या 01/2019 सहायक अभियंता 2019 मुख्य परीक्षा का आयोजन 21 मार्च और 22 मार्च को किया जाना था, वहीं विज्ञापन संख्या 02/2019, 03/2019, 04/2019 सहायक अभियंता 2019 मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 मार्च और 29 मार्च को किया जाना था। 

आपको बता दें कि बीपीएससी ने सहायक अभियंता ( BPSC AE answery key) की प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की दिसंबर में जारी की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा 5 अगस्त से 9 सितंबर 2019 तक आयोजित की गई थी।

इसके लिए बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि परीक्षा टाल दी गई है, क्योंकि कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी एजुकेशनल संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीपीएससी ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 मार्च को जारी करने थे, हालांकि इनके जारी होने को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। इसके लिए वेबसाइट के लिए को चेक करते रहने होगा। 

आपको बता दें कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने से बचने के लिए बिहार सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। बिहार में स्कूल बंद रहेंगे लेकिन शिक्षक आएंगे। सीबीएसई और आईसीएसई मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक चलती रहेगी। 

इसके अलावा सिनेमा हॉल, सभी पार्क, जू भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सभी अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। सोमवार को स्थिति पर फिर से समीक्षा होगी। 22 मार्च को बिहार दिवस के मद्देनजर होने जा रहे सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

Suggested News