बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एक नहीं दो दिन होगी BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा, कई बड़े बदलाव के साथ तारीखों का भी हुआ ऐलान

एक नहीं दो दिन होगी BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा, कई बड़े बदलाव के साथ तारीखों का भी हुआ ऐलान

PATNA : बिहार लोक सेवा की 67 वीं पीटी परीक्षा रद्द होने के बाद अब आयोग अपनी पूरी व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है। ताकि परीक्षा से जुड़ी जो भी खामियां हैं, उसे दूर किया जा सके। इसके लिए आयोग ने नई रणनीति बनाई है। बीपीएससी की परीक्षा में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है वह यह कि अब प्रारंभिक परीक्षा एक दिन की जगह दो दिन लिए जाएंगे। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। साथ ही इस बात का ऐलान कर दिया गया कि बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा कब आयोजित की जाएगी।.

नया खुलासाः लालू यादव के दामाद भी अब सरकारी बैठक में हो रहे शामिल, मंत्री तेजप्रताप की विभागीय मीटिंग में मीसा भारती के पति मौजूद

इसी माह बीपीएससी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालनेवाले अतुल प्रसाद ने बताया कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 20 और 22 सितंबर को लिए जाएंगे। यह पहली बार होगा। इसके साथ ही पहली बार प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा के परिणाम परसेंटाइल के आधार पर जारी किए जाएंगे। अध्यक्ष अतुनल प्रसाद ने बताया कि इससे परीक्षा में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में 802 पदों के लिए 6 लाख दो हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। बीपीएससी ने और भी कई बदलाव किए हैं, जो इस प्रकार हैं।


परीक्षा में सुधार को लेकर बीपीएससी के नए फैसले

  • अभ्यर्थी एक घंटे पहले अपनी सीट पर बैठ जाएंगे।
  • पीटी परीक्षा पहली बार दो दिन ली जाएगी और परसेंटाइल सिस्टम से रिजल्ट दिया जाएगा।
  • परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगाए जाएंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन के बाद हार्ड कॉपी में आवेदन भेजने की जरूरत अब नहीं।.
  • कैंडिडेट के सामने ही केन्द्र में प्रश्न पत्र खोले जाएंगे। किसी अन्य कमरे में अनशिल्ड नहीं होंगे।
  • पीटी परीक्षा के बाद एक बार अभ्यर्थियों को ऐच्छिक विषय बदलने का मौका मिलेगा।
  • परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच होगी।
  • ओएमआर को चेक करने वाले सॉफ्टरवेयर की उसी तरह से जांच होगी जैसे वोटिंग से पहले मॉक पोल कर इवीएम की जांच होती है।
  • सक्सेसफुल कंडिडेट का रिजल्ट देने के पहले बायोमेट्रिक से, फोटो से तय करेंगे कि कंडिडेट सही है कि नहीं। पीटी, मेंस, इंटरव्यू में एक ही कंडिडेट है कि नहीं। सभी के फोटो आदि का मिलान किया जाएगा।
  • सफल अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट, मेंस की कॉपी नए इंडिपेंडेंट टीम से चेक करायी जाएगी।
  • प्रश्न पत्र या जो भी चीजें परीक्षा केन्द्र में जाएंगे और जो भी चीजें वापस आएंगी वे सब ट्रंक में ले जायी जाएगी और ट्रंक में ही वापस लायी जाएगी। इसमें स्मार्ट लॉक लगाया जाएगा। बीपीएससी कंट्रोल रुम में बैठे-बैठे जाना जा सकेगा कि कहां पर लॉक खोला गया है।
  • हर सेंटर के लिए कॉपी चिन्हित होगी।
  • परीक्षा खत्म होने के बाद 15 मिनट और रुकेंगे अभ्यर्थी। इनके सामने ही आंसर कॉपी को सील किया जाएगा।
  • सफल पीटी कंडिडेट की ओएमआर शीट वेबसाइट पर डाली जाएगी।
  • मेंस में सफल अभ्यर्थियों की कॉपी भी वेबसाइट पर डाली जाएगी। इवेलुएशन के बाद की कॉपी भी वेबसाइट पर डाली जाएगी। इस तरह की कॉपियां सिर्फ कंडिटेट ही देख सकेंगे। इससे आयोग आरटीआई में जवाब देने से बच सकेगा।


Suggested News