बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में 850 केंद्रों पर होगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थी इस तरह जान सकते हैं अपना परीक्षा केंद्र

बिहार में 850 केंद्रों पर होगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थी इस तरह जान सकते हैं अपना परीक्षा केंद्र

  PATNA : बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए होनेवाली बीपीएससी परीक्षा में अब सिर्फ तीन दिन का समय बाकी है। जहां परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ी हुई है। वहीं परीक्षा को लेकर अब बीपीएससी ने बड़ा अपडेट किया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्रों की सूचि जारी कर दी है। परीक्षा बिहार के 850 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। । वहीं, पटना में इसके लिए 40 केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही आयोग ने अभ्यर्थियों को बताया है कि वह किस तरह से अपने सेंटर के बारे जानकारी हासिल कर सकते हैं। बता दें कि 24, 25 और 26 अगस्त को आयोजित होगी।

बीपीएससी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र का आवंटन कर दिया है। बीपीएससी के अनुसार अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद अपने डैशबोर्ड में लॉगिन कर मांगी जा रही जानकारी को भरने के बाद परीक्षा केंद्र का नाम अभ्यर्थियों को दिखने लगेगा।

अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति होगी दर्ज

शिक्षक भर्ती परीक्षा में सुरक्षा को लेकर के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई स्तरों में अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज होगी। इसके अलावा आंख की पुतली का मिलान करने के साथ एडमिड कार्ड का भी मिलान किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर 2:30 घंटे पहले पहुंचे अभ्यर्थी

जो भी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा दे रहे हैं। उन्हें परीक्षा केंद्रों पर ढाई घंटे पहले आना होगा। सभी जांच की जाने के बाद 1 घंटे पहले परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।। समय से नहीं आनेवाले छात्रों को परीक्षा केन्द्र में जाने की अनुमित नहीं दी जाएगी। परीक्षा में ऑब्जर्वर के तौर पर सचिव स्तर के अधिकारियों को रखने का अनुरोध किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगाए जाएंगे।


परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को करना होगा यह काम

बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया है की सभी अभ्यर्थी को प्रति पाली प्रवेश-पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर जरूर ले जाएं। 

जिसे परीक्षा के दौरान अपने वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर इसे सौंप दें।

बीपीएससी ने यह भी कहा है कि परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र में खेलने की अनुमति दी जाएगी यानी 1 घंटे पूर्व प्रवेश गेट को बंद कर दिया जाएगा। 

परीक्षा की समाप्ति के बाद उसे ओएमआर आंसर शीट को सील बंद करने के बाद अभ्यर्थियों को उसे अपने कक्ष में ही छोड़ देना होगा।

बीएड मामले पर अभी भी संशय बरकरार

आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बीते दिन कहा था कि जब बीपीएससी ने विज्ञापन निकाला था। उस समय हम लोगों ने बीएड अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए आमंत्रित किया था। इसलिए इस परीक्षा में बीएड अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।

11 अगस्त को कोर्ट से फैसला आने से पहले एनसीटीई की गाइडलाइन प्रभावी था। यानी बीएड अभ्यर्थी क्लास 1 से 5 तक के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी इस गाइडलाइन के तरत नौकरी पा लिए और जिन लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया, उन्हें मौका दिया जाएगा। क्योंकि यह एनसीटीई की गाइडलाइन है।

अतुल प्रसाद ने आगे कहा कि जो भी निर्णय होगा। वह परीक्षा फल को भी प्रभावित करेगा। यानी एनसीटीई की गाइडलाइन के तहत बीएड अभ्यर्थियों को परीक्षा में उपस्थित होने तक का ही अधिकार है। परीक्षा फल के संबंध में B.Ed अभ्यर्थियों का अधिकार नहीं बना है। इस बात का जिक्र हमारे विज्ञापन में भी नहीं किया गया है।

Suggested News