BREAKING: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिया इस्तीफा ! देश छोड़ी, भारत आने की खबर...

DESK: बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो शेख हसीना ने ढाका छोड़ दी है। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ कर भारत आने की खबर सामने आ रही है।
बांग्लादेश में भारी बवाल पिछले दिनों से जारी है। बताया जा रहा है कि शेख हसीना को सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा है। थोड़ी देर में बांग्लादेश के आर्मी चीफ प्रेस कॉफ्रेंस कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो शेख हसीन अगरतला जा सकती हैं। दूसरी तरफ एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें कई प्रदर्शनकारी ढाका में प्रधानमंत्री आवास में घुस गए और हसीना के देश छोड़े जाने पर जश्न मनाते दिखे।
सूत्रों की माने को शेख हसीना भारत पहुंच गई है। शेख हसीना का हेलिकाप्टर अगरतला में लैंड कर चुका है। उनकी लैडिंग की खबर को ATC अगरतला ने पुष्टि की है।