पटना. केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को बहस शुरू हुई. इसमें सत्ता पक्ष की ओर से लोकसभा में बीजेपी की तरफ से कुल 15 वक्ता शामिल हैं जो विपक्षी सवालों के खिलाफ बोलेंगे. इसमें बिहार से एक मात्र सांसद होंगे. पाटलिपुत्र के बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी भाजपा के उन 15 वक्ताओं में शामिल हैं जो अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे.
लोकसभा में सरकार की ओर से बोलने वाले वक्ताओं में गृह मंत्री अमित शाह सहित निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी, लॉकेट चटर्जी, बांडी संजय, राजदीप रॉय, रामकृपाल यादव, विजय बघेल, रमेश बिधूड़ी, सुनीता दुग्गल, निशिकांत दुबे, हीना गावित और राज्यवर्धन राठौर शामिल हैं.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत विपक्ष की ओर से गौरव गोगोई ने की. उनके अतिरिक्त कई अन्य सदस्य विपक्ष की ओर से वक्ता के रूप में शामिल हैं जिसमें कांग्रेस के राहुल गांधी का नाम भी शामिल है. मणिपुर में हो रही हिंसा पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को गलत ठहराते हुए विपक्ष ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त तक बहस होनी है. इसमें चर्चा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे. हालांकि मोदी सरकार के पास सनद में पर्याप्त बहुमत है. ऐसे में अविश्वास प्रसताव के बाद भी मोदी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है.