BREAKING: 4 जून को बेरोजगार हो जाएगा लालू परिवार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का ऐलान, चिंता होनी ही....
PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर जोरदार हमला बोल रहे हैं। चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। पांचवे चरण के मतदान के लिए चुनावी प्रचार जारी है। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी पर 25 करोड़ युवाओं के बेरोजगार करने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा है कि देश में बेरोजगारी चिंता की विषय है। वहीं अब तेजस्वी यादव के बयान को लेकर डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, तेजस्वी यादव को चिंता करना ही चाहिए क्योंकि उनका पूरा परिवार बेरोजगार होने वाला है।
दरअसल, सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि, 4 जून को लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा। इसलिए चिंता होनी चाहिए, एकदम चिंता करनी चाहिए। सम्राट चौधरी ने ऐलान किया कि, 4 जून को लालू प्रसाद जी का पूरा परिवार बेरोजगार हो जाएगा। वहीं इनके बयान से अब सियासी पारा हाई हो सकता है।
बता दें कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव की दोनों बेटी इस बार चुनावी मैदान में है। एक ओर जहां मीसा भारती एक बार फिर पाटलिपुत्र से चुनावी अखाड़ा में हैं तो वहीं दूसरी ओर सारण से लालू यादव की लाडली बेटी मीसा भारती अपनी राजनीति कैरियर शुरू करते हुए पहली बार चुनावी मैदान में हैं। लालू यादव अपनी बेटियों को जिताने लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। लालू यादव ने चुनावी प्रचार अपनी बेटियों तक सीमित रखी है।
महागठबंधन का दावा है कि, इस बार वो बिहार के 40 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेंगे। जबकि एनडीए का कहना है कि बिहार के 40 की 40 सीट उनके खाते में आएगी। एनडीए और महागठबंधन के बीच लगातार खींचातानी जारी है। एनडीए अपने जीत का तो महागठबंधन अपने जीत की कसीदे पढ़ रही है। हालांकि अब बिहार की जनता किसको चुनती है यह तो 4 जून को परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।