DESK. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले 27 जून को भी आडवाणी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था और उसी दिन शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। 96 वर्षीय पूर्व उप प्रधानमंत्री का यूरोलॉजी और जेरिएट्रिक मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञताओं के डॉक्टरों की एक टीम द्वारा मूल्यांकन किया गया था और बताया जा रहा है कि उन्हें एक छोटी सी सर्जरी से गुजरना पड़ा।
लालकृष्ण आडवाणी आयु सम्बंधी चुनौतियों से जूझ रहे हैं. भाजपा के संस्थापक सदस्यों में एक लालकृष्ण आडवाणी ने देश में कई अहम आंदोलनों की अगुवाई की. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुए आन्दोलन में उनकी अहम भूमिका रही. बाद में अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने पहले गृह मंत्री और बाद में उप प्रधानमंत्री बने.
इसी वर्ष लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से नवाजा गया है. पिछले दिनों उनके बीमार होने पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी.