BREAKING: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का भारी बवाल, BPSC कार्यालय को घेरने का ऐलान, बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस बल तैनात...

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय को घेरने का ऐलान कर दिया है। शिक्षक अभ्यर्थी थोड़ी देर में बीपीएससी कार्यालय पहुंचने वाले हैं। वहीं शिक्षकों की चेतावनी को देखते हुए बीपीएससी कार्यालय पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बीपीएससी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जानकारी अनुसार बीपीएससी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है। बीपीएससी कार्यालय के बाहर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई है। दरअसल, बीपीएससी टीआरई 3 में 1 कैंडिडेट 1 रिजल्ट की मांग को लेकर छात्र नेता प्रदर्शन करने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि छात्र नेता दिपील कुमार के नेतृत्व में शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने वाले हैं। कार्यालय के बाहर भारी संख्या पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के बाहर एकठ्ठा होने लगे थे जिससे पुलिस ने भगाया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट