बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ब्रेकिंग न्यूज़: बेखौफ अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूटे, हालत गंभीर

ब्रेकिंग न्यूज़: बेखौफ अपराधियों ने मवेशी व्यवसायी को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूटे, हालत गंभीर

सुपौल: सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने एक बार भी फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है. ताजा मामला पिपरा थाना क्षेत्र कटैया महादेव मंदिर के पास  मवेशी व्यवसायी को गोली मारकर एक लाख रुपये लूट लिए. घटना  सोमवार की सुबह सात बजे की है. दो अपाची  बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है  व्यवसायी ने बताया कि अरियरया से सुपौल टाटा 407 पर जा रहे थे उसी क्रम में कटैया महादेव मंदिर के समीप दो अपाची बाईक सवार पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया लेकिन हम लोगों ने गाड़ी नही रोकी  उसके बाद अपराधियों तीन गोली चलाई ,एक गोली वाहन चालक के सिर में लग गई दुसरे गोली गाड़ी की टाईर मे लगा तीसरा गोली गाड़ी के बोडी मे मारी , गाड़ी चालक को गोली लगने के बाद बेहोस गया गाड़ी दुर्घटना होतो होते बची , गाड़ी रुकने बात अपराधियों दो मवोसी व्यवसायी से पचास पचास हजार रूपये लुट लिया लुटने के बाद अपराधियों जिस दिशा आए उसी दिशा भाग निकले, गाड़ी चालक ने बताया कि हमने अपराधियों  को अपनी गाड़ी से दवा कर मारना चाहा लेकिन हमे डर होने लगा की कही ग्रामीणों ने हमारे गाड़ी को एक्सीडेंट बता कर हमलोगों मार देंगे.

क्योंकि कई जगहों पर इस तरह का घटना ग्रामीणों के द्वारा देखने  को मिला है, चालक ने हिम्मत की अपराधियों के उपर गाड़ी चढा देने की लेकिन ग्रामीणों के डर से बेबस हुआ चालक गोली लगे व्यवसायी को लोगों की मदद से स्थानीय पीएचसी पिपरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है, सीमावर्ती जिले सुपौल में बढते क्राइम से अब सुपौल जिले अपराधियों गढ़ माना जा रहा है. 

लोग अपने घरों से निकलने पर मजबूर हो रहा है अब लोगों को अपराधियों का भय जताने ने लगी है,  इससे साफ जाहिर होता कि अपराधियों मे पुलिस की भय सम्मात हो गया है, आए दिन लगातार अपराधियों ने घटना को अंजाम दे कर फरार हो रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं अब सुशासन के कानुन व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं , नितिश कुमार बिहार में अपराध रोकने के लिए लगातार बैठक कर रहें हैं लेकिन बैठक का असर बिहार मे नही दिख रहा है, मामले में एसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की अनुसंधान तेज कर दिया गया है बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, हालांकि एसपी मनोज कुमार ने अपराधियों को रोकने में कापी भुमिका निभा रहे हैं उन्होंने दवा किया कि घटना मे शामिल अपराधियों बख्से नही जाएगे.

Suggested News