BREAKING NEWS : भारत रत्न लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित, आईसीयू में किया गया भर्ती, प्रशसंकों ने मांगी सलामती की दुआएं

MUMBAI : बड़ी खबर मायानगरी मुंबई से सामने आ रही है जहां स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित हो गई है। जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। लता मंगेशकर लंबे समय से सक्रिय गायन से दूर हैं और खराब स्वास्थ्य के कारण वह घर पर हीं रहती है। उनके संक्रमित होने के बाद प्रशसंकों में चिंता की लहर दौड़ गई है। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।