PATNA : इस समय की बड़ी खबर चिराग पासवान से जुड़ी सामने आ रही है। लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि बिहार में होनेवाले दोनों सीटों पर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे। चिराग के इस फैसले के बाद यह भी स्पष्ट हो गया है कि जल्द ही वह केंद्रीय मंत्रीमंडल में भी शामिल होंगे।
एक घंटे पहले पटना पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर ही पार्टी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसके बाद उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान कल मोकामा में करेंगे रोड शो और परसों गोपालगंज में कार्यक्रम करेंगे।
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुद खबर पर मुहर लगा दी है. चिराग पासवान ने कहा कि कल देर रात उनकी मीटिंग गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई है करीब 50 मिनट तक की मीटिंग चली है