BREAKING NEWS : पटना पहुंचते ही धरने पर बैठे चिराग, जानिए किस व्यवस्था को लेकर आए नाराज

PATNA : आशीर्वाद यात्रा के लिए पटना पहुंचते ही चिराग पासवान अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। बताया गया कि पटना एयरपोर्ट से निकलते ही चिराग का पहला कार्यक्रम हाईकोर्ट के पास स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाने का था, लेकिन हजारों समर्थकों से घिरे चिराग जैसे ही यहां पहुंचे. यहां के गेट पर ताला लगा पाया। इस बात से नाराज होकर चिराग पासवान वहीं पर धरने पर बैठ गए।
पिता की तरह चेहरे पर घनी दाढ़ी में नजर आ रहे चिराग पासवान पटना में मिले अपार जनसमर्थन से बेहद प्रफुल्लित नजर आ रहा थे। इस दौरान चिराग ने अपने समर्थकों का हाथ उठाकर अभिवादन भी किया ।