BREAKING NEWS : लाइन होटल के पास सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या

GOPALGANJ :  बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है। यहां सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृत अधिवक्ता कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव के राजेश पांडेय थे।  जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार हत्या की यह घटना  कुचायकोट थाने के एक लाइन होटल के समीप हुई है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता राजेश पांडेय अपने साथी अधिवक्ता जितेंद्र चौबे के साथ गोपालगंज सिविल कोर्ट में आ रहे थे। इसी दौरान लाइन होटल के समीप बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है।  इस घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद इमरजेंसी वार्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया।

समाचार अपडेट की जा रही है