BREAKING NEWS : तारापुर में लीड लेने के बाद भी राजद संतुष्ट नहीं, जिला प्रशासन पर लगा दिया यह बड़ा आरोप

PATNA : मुंगेर के तारापुर में राजद शानदार प्रदर्शन करते हुए वोटों की गिनती में अपनी बढ़त बनाए हुए है। यहां आठ राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें राजद प्रत्याशी अरुण कुमार 3527 वोटों से आगे चल रहे हैं। लेकिन इस बढ़त के बाद भी राजद संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है। यहां हो रही वोटों की गिनती को लेकर राजद की तरफ से बड़ा आरोप लगा दिया गया है।
राजद की तरफ से यह आरोप लगाया गया है कि जिला प्रशासन द्वारा तारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के आम चुनाव की भांति धीमा कर दिया गया है! राजद का आरोप है कि बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है! सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता, नेता सावधान हो जाएँ!
बता दें कि तारापुर में 29 राउंड की गिनती होनी है, जिसमें अभी तक सिर्फ आठ राउंड के परिणाम ही जारी किए गए हैं। जबकि इसकी तुलना में कुशेश्वरस्थान में 15 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि अगले एक डेढ़ घंटे में कुशेश्वरस्थान के परिणाम सामने आ जाएंगे।