ब्रेकिंग : आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए नीलेश मुखिया! 23 दिनों तक जिंदगी से जूझते रहे, लेकिन अंततः दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत

PATNA : आखिरकार नीलेश मुखिया जिंदगी की जंग हार गए। आज सुबह दिल्ली में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। बीते 31 जुलाई को उन्हें बदमाशों ने गोली मार दी थी। जिसके बाद पहले उन्हें पटना रूबन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर हालत खराब होने के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ऑफिस से ठीक पहले मारी गोली
घटना बीते 31 जुलाई की है, जब सुबह करीब साढ़े 10 बजे घर से नीलेश अपने ऑफिस के लिए निकले थे। कुर्जी की चश्मा गली इलाके में उनका ऑफिस है। नीलेश की कार में 3 लोग थे। बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच के पास कार को यू र्टन लेना था। मगर, उसके पहले ही आगे की सीट पर बैठे नीलेश को देखते ही अपराधियों ने गोली मारनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे।
बदमाशों ने उन्हें संभलने का मौका तक नहीं दिया। बदमाशों ने पूर्व मुखिया नीलेश यादव को चार से अधिक गोली मारी, जो गर्दन, छाती, पेट, कंधा और पैर में लगी गोली मारने के बाद 2 बाइक से आए 4 बदमाश P&M MALL की तरफ तेजी से भाग निकले।
बीजेपी से भी जुड़े हैं नीलेश
दीघा थाने के गेट नंबर 65 के पास उनका घर है। उनकी पत्नी सुचित्रा सिंह पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 22-B की पार्षद हैं। नीलेश खुद भाजपा के कार्यकर्ता हैं। पूर्व में अपने इलाके मुखिया भी रह चुके हैं। कुर्जी से लेकर दीघा इलाके तक में इनका दबदबा है।