DESK:संसद में बजट सत्र चल रहा है। वहीं विनेश फोगाट को लेकर संसद में विपक्ष भारी बवाल कर रहा है। इसी बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर नाराज हो गए हैं। नाराज धनखड़ ने आसन छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि सदन हर रोज मेरा अपमान कर रहा है। मेरा अपमान किया जा रहा है। सभा पति विपक्ष के नारेबाजी से नाराज होकर अपनी कुर्सी छोड़ कर उठ गए।
उन्होंने कहा कि, मैं अपने आप को यहां सक्षम नहीं पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि सदन में हर रोज मेरा अपमान हो रहा है। वहीं विनेश फोगाट मामले में विपक्ष ने राज्यसभा से विपक्ष वॉक आउट कर चुका है। विनेश फोगाट के मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है। पीएम ने कल उन्हें 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' कहा और पीएम की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है।
उन्होंने कहा कि, दुर्भाग्य से, हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच विभाजित कर रहे हैं। विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, जिस पर चर्चा करें। इसके लिए हम तैयार हैं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओसी ने सभी मंचों पर समाधान का प्रयास किया।"