BREAKING : सीवान में पुलिस जीप को ट्रक ने रौंदा, एक जवान की मौत, चार पुलिसकर्मी घायल

सीवान। जिले में हुए एक सड़क हादसे में पुलिस जीप को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि चालक सहित 4 जवान गंभीर रूप घायल हो गए. घायल जवानों को उपचार के लिए पटना रेफर किया गया है. पुलिस के अनुसार जिले के हुसैनगंज में पुलिस जीप सड़क पर खड़ी थी, इसी दौरान ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. 

हादसे में एक एएसआई भुनेस्वर सिंह की मौत हो गई. वहीं चालक सहित 4 जवान गंभीर रूप घायल हो गए. पुलिस की टीम  रात्रि में छापेमारी करने जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.