सदर थाना का रिश्वतखोर दरोगा संतोष कुमार और सहयोगी दलाल ऐनुल निगरानी के हाथ गिरफ्तार, महिला से की थी इतने पैसे की डिमांड

PURNIA :--पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के एसआई संतोष कुमार एवं उसके सहयोगी दलाल ऐनुल हक 40000 का रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिए गए हैं।युवती अपहरण के मामले में सदर थाना कांड संख्या 463/ 22 दर्ज किया गया था जिस कांड में अभियुक्तों का नाम हटाने के एवज में 30 हजार का डिमांड एसआई संतोष कुमार और 10 हजार का डिमांड उनके सहयोगी दलाल ऐनुल हक के द्वारा किया गया था। जिसकी शिकायत निगरानी में की गई निगरानी ने जांच कर एक धावा दल का गठन किया जिसमें तीन डीएसपी एक इंस्पेक्टर सहित एसआई रैंक के पदाधिकारी सहित पुलिस जवान शामिल थे।
थाने के सामने चाय दुकान में चलता था लेन-देन का खेल
जिसे एक चाय की दुकान के पास से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया घटना की जानकारी देते हुए निगरानी के धाबा दल पर डीएसपी संजय जयसवाल ने बताया कि इनकी शिकायत निगरानी शाखा में की गई थी जिसके लिए एक धावा दल का गठन कर आज दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।