BIHAR NEWS : बिजली विभाग का घूसखोर जूनियर इंजीनियर चढ़ा निगरानी के हत्थे, 12 हज़ार रूपये लेते हुआ गिरफ्तार

SAMASTIPUR : जिले में आज निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आज निगरानी विभाग की टीम ने विद्युत विभाग के कार्यालय पर छापेमारी किया. जिसमें कनीय अभियंता राजू रजक को अपने साथ उठाकर ले गई. जिसके बाद से विद्युत विभाग के दफ्तर में हड़कंप मच गया. 

बताया जाता है कि 12 हज़ार रूपये रिश्वत के पैसे के साथ राजू रजक को गिरफ्तार किया गया है. राजू रजक कनीय अभियंता टाउन वन में कार्यरत थे. मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर के रहनेवाले देवेन्द्र राय ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराया था की विद्युत् मीटर लगाने के लिए उनसे रूपये की मांग की जा रही है. इसकी जांच करने के बाद टीम की ओर से छापेमारी की गयी और जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. 

बताया जा रहा है की इस मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौआर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और राजू रजक को रंगे हाथ 12 हज़ार रूपये लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की इस कार्रवाई के बाद कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. 

समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट