रणक्षेत्र में बदल गया औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर, पैसे नहीं लौटाने पर जीजा ने साले की जमकर धुनाई

रणक्षेत्र में बदल गया औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर, पैसे नहीं

AURANGABAD : औरंगाबाद सदर अस्पताल उस वक्त अखाड़ा में तब्दील हो गया। जब एक युवक ने अपने बकाए पैसे की दूसरे से मांग की। लेकिन दूसरा युवक पैसे देने से इंकार कर वहां से चला गया। इसी दौरान दोनों एक दूसरे से उलझ गए और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। 


दोनों को सदर अस्पताल में लड़ता देख आस पास के लोग जुटे और उन्हें किसी तरह अलग कराया। तबतक दूसरा युवक जिसके पास पैसे बाकी थे। वह मौका देखकर वहां से फरार हो गया। 

Nsmch

हालाँकि कर्ज देने वाले युवक शमशेर ने बताया कि उसने अपने ममेरे भाई चांद को 2019 में दो बार में 92 हजार रुपया दिया था। लेकिन मांगने पर नहीं दे रहा था। आज सदर अस्पताल में उससे मुलाकात हो गई और पैसे की डिमांड की तो वह इंकार चला गया। जिसके बाद उसकी धुनाई कर दी। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट