बिहार बजट पर बोले सीएम नीतीश, आत्मनिर्भर बिहार की परिकल्पना पर काम किया जा रहा है

PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आज राज्य के एक साल का लेखा जोखा पेश किया. इस दौरान कुल 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रू का बजट पेश किया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की हर घर नल का जल हो या अन्य योजनायें सभी का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा की आत्मनिर्भर बिहार की परिकल्पना पर काम किया जा रहा है. 

सारा काम समय पर शुरू होने के साथ ही खत्म भी हो. इसपर ध्यान रखा जाएगा. कृषि और सड़क पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा की कोरोना को लेकर बिहार में बेहतर काम किया जा रहा है. इसमें केंद्र का भी सहयोग मिलता रहा है. उन्होंने कहा की कोरोना से पूरी दुनिया मे असर पड़ा है. लेकिन में बिहार बेहतर काम किया जा रहा है. आत्मनिर्भर बिहार के तहत रोजगार देने पर काम होगा. 

राजगीर में खेल यूनिवर्सिटी भी बिहार में बनेगा. जिससे बिहार में खेल को बढ़ावा मिलेगा. पढ़ने के साथ साथ खेल भी जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने पश्नपत्र मामले में पत्रकारों पर मुकदमा मामले में कहा की इसकी जानकारी नही है. लेकिन पश्नपत्र लीक मामले में सभी अधिकारी को और सजग रहने की जरूरत है. 

पटना से रंजन की रिपोर्ट