बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 5 फरवरी से...कुल 17 बैठकें होंगी, किस दिन क्या काम होंगे,जानें ...

बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 5 फरवरी से...कुल 17 बैठकें होंगी, किस दिन क्या काम होंगे,जानें ...

PATNA: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी. पहले दिन सेंट्रल हॉल में बिहार के राज्यपाल संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे. संसदीय कार्य विभाग की तरफ से आज अधिसूचना जारी कर दी गई है. 

सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का होगा अभिभाषण

विधान मंडल सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण (अगर हो तब) होगा. इसके बाद सेंट्रल हॉल में बिहार विधानमंडल के दोनों सदस्यों के साथ राज्यपाल का अभिभाषण होगा. उसके बाद अध्यादेशों की प्रति सदन पटल पर रखा जाएगा. फिर आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा. शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी. अगले दिन 6 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आय-व्ययक का उपस्थापन होगा. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा. 7 फरवरी 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर सामान्य विमर्श एवं सरकार का उत्तर होगा.

29 फरवरी को होगा समापन

8 और 9 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद विवाद तथा मतदान होगा .10 और 11 फरवरी को बैठक नहीं होगी .12 और 13 फरवरी को 2024-25 के आय-व्यय के अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा .14 फरवरी को वसंत पंचमी की वजह से विधानमंडल की बैठक नहीं होगी. 15 और 16 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय के अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा. 17 और 18 फरवरी को बैठक नहीं होगी. 19,20 और 21 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय के अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा .22 फरवरी को आय- व्यय के अनुदानों की मांग पर वाद-विवाद तथा मतदान और तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जाएगा.  23 फरवरी को तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा. इसके बाद विनियोग विधेयक पेश किए जाएंगे . 24, 25 और 26 फरवरी को बैठक नहीं होगी . 27 फरवरी को विनियोग विधेयक पर वाद विवाद तथा सरकार का उत्तर होगा. 28 फरवरी को राजकीय विधेयक पेशकिए जाएंगे. साथ ही अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे . अंतिम दिन 29 फरवरी को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे. इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी.

Suggested News