काम नहीं आई कोशिशें, वर्षों से सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से घर बना कर रह रहे 40 घरों पर चला बुलडोजर

NAUGACHHIYA : नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के गोटखरीक पंचायत के अंभो गांव में एनएच 31 किनारे बिहार सरकार की 360 डिसमिल जमीन पर अवैध ढंग से बनाये गये 40 घरों को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। बताया गया कि सुशासन बाबू का बुलडोजर चला अतिक्रमण हटाने के लिए नवगछिया के एसडीओ ने पदाधिकारियों और 200 पुरुष व एक 100 महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया था। 

जेसीबी से जब घरों को तोड़ा जाने लगा तो कई लोग खुद से अपने घरों को तोड़कर हटने लगे। वर्षों से सरकारी की जमीन पर अवैध ढंग से घर बनाकर रह रहे लोगों के खिलाफ अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया था।

कोर्ट ने जगह खाली करने का दिया था आदेश

तत्कालीन सीओ विनय शंकर पंडा ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने को कहा था, लेकिन अतिक्रमणकारी हटने को तैयार नहीं हुए अतिक्रमणकारी न्यायालय की शरण में चले गये. लेकिन कोर्ट से अतिक्रमण मुक्ति का आदेश आा. सीओ निशांत कुमार ने बताया कि अतिक्रमित भूमि को मुक्त करा लिया गया है।