पटना के बस स्टैंड में युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : पटना के बांकीपुर बस स्टैंड में उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब लोगों ने बेहोशी की हालत में वहां एक युवक को देखा. बस स्टैंड कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बेहोशी की हालत में युवक को बरामद किया. घटना नौ बजे सुबह की बताई जा रही है.
आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पीएमसीएच पहुँचाया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालाँकि अभीतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. वह कहाँ से बस स्टैंड पहुंचा था और कहाँ जानेवाला था. इसका भी अभी पता नहीं चल पाया है.
उधर पुलिस मृत युवक की पहचान करने में जुटी है. हालाँकि युवक की मौत कैसे हुई है. इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट