बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम में आभूषण लूटने के बाद कारोबारी को मार दी गोली, लाखों का सोना-चांदी भी लूटा, गुस्से में व्यवसाई

सासाराम में आभूषण लूटने के बाद कारोबारी को मार दी गोली, लाखों का सोना-चांदी भी लूटा, गुस्से में व्यवसाई

सासाराम-  रोहतास जिला के बद्दी  थाना के काला शहर  के पास अपराधियों ने एक बाइक सवार आभूषण दुकानदार की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी। दुकानदार सूरज सोनी को 7 गोली मारी गई तथा उसके बाइक की डिक्की में रखें 150 ग्राम सोना का आभूषण, साढ़े सात किलो चांदी तथा 20 हजार से अधिक नगदी भी लूट लिया गया। 

मृतक आभूषण दुकानदार 24 वर्षीय सूरज सोनी आलमपुर में अपनी दुकान को बंद कर मोहम्मदपुर गांव के सीकूही टोला स्थित अपने घर जा रहा था। इस दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पहले तो लोगों ने सूरज सोनी को घायल समझकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 परिजन का कहना है कि बद्दी थाना से महत्व 100 गज की दूरी पर यह वारदात हुई है। मृतक सूरज सोनी मोहम्मदपुर के सिकूही के रहने वाले संतोष सेठ का पुत्र था तथा आलमपुर में स्थित अपना दुकान बंद कर दुकान का कीमती आभूषण लेकर अपने साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है। 

मृतक का शव फिलहाल सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है। जहां एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही चेनारी के स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी अस्पताल पहुंचे हुए है। इस वारदात के बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं। 

फिलहाल कारोबारी में काफी मायूसी है। वही संबंध में सासाराम के सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार

Editor's Picks