MUZAFFARPUR : - जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा में बीते दिनों हुए गल्ला व्यवसाई निलेष हत्याकांड मामले को लेकर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे बीजेपी के कई नेताओं ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने मुजफ्फरपुर रेंज आईजी से फोन पर बातचीत कर कहा कि इस इलाके में व्यवसायियों की हरसंभव सुरक्षा सुनिश्चित की जाए व्यवसाई आज मुजफ्फरपुर में सुरक्षित नहीं है अगर ऐसा होता तो शायद नीलेश की हत्या नहीं हुई होती
कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन जिस तरीके से हत्या की गई है यह जघन्य अपराध है प्रशासनिक सुरक्षा होती तो शायद इस तरह की घटना नहीं घटती इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद बीजेपी सांसद रामा देवी सहित कई बीजेपी नेता मौजूद। रहे नेताओं ने इस दौरान बिहार सरकार के सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले तमाम दावों पर कसा तंज और कहा कि सिर्फ कागजों पर और मुंह से बोल देने पर ही सुरक्षा है बाकी बाद सब कुछ भगवान भरोसे है।
अगर प्रशासन चाहे तो अपराधिक घटनाएं नहीं घटेगी लेकिन मुजफ्फरपुर में बिना किसी सुरक्षा के सभी व्यवसाई भाई अपना अपना व्यवसाय कर रहे हैं भगवान को सहारा मानकर लोग जीने को मजबूर है। प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठी रहती है। अगर व्यवसाय निलेष हत्याकांड मामले में प्रशासन के तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में आंदोलन होगा