पटना के पालीगंज नगर पंचायत के दो वार्डो में सम्पन्न हुए उप चुनाव, करीब 60 फीसदी हुआ मतदान

पटना के पालीगंज नगर पंचायत के दो वार्डो में सम्पन्न हुए उप च

PATNA : जिले के पालीगंज नगर पंचायत के दो वार्डो में उपचुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  संपन्न हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज नगर पंचायत के दो वार्डो 4 अक्तियापुर और 18 निरखपुर में आज हुए उप चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच लगभग 60% मतदान में साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई.

एक तरफ वार्ड नंबर 4 में एक वार्ड पार्षद के निधन के बाद और वार्ड नंबर 18 के पार्षद के निर्वाचन अयोग्य द्वारा अयोग्य घोषित होने के बाद उप चुनाव कराए गए थे. दोनों वार्डो से दो -दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. दोनों वार्डो में उप चुनाव शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए. कहीं से कोई वाद विवाद और नोकझोंक की कोई खबरें सामने नहीं आई. 

वार्ड नंबर 18 में कुल 1681 मतदाताओ में 931 मतदाताओं ने मतदान किया तो दूसरी तरफ वार्ड नंबर 4 से लगभग 12 सौ मतदाताओ लगभग 60% मतदाता की खबरें सामने आ रही है. 

Nsmch

दोनों वार्डो में हुए उप चुनाव में मतदाताओं के बीच उप चुनाव  और कड़ाके ठंढ के साथ अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने की वजह से लोग अपने घरो से कम निकले. खास करके महिलाओ की पूजा पाठ में व्यस्त होने वजह से कोई खास उत्साह नहीं देखा गया. एक तरह से सामान्य रूप  से मतदान हुई.

पालीगंज से अमलेश की रिपोर्ट