पटना में कार्बाइन के साथ युवक गिरफ्तार, नक्सलियों के साथ सांठ-गाँठ की आशंका

PATNA : पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है की पटना से सटे दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के पनसुही गांव में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास एक देशी कार्बाइन और तीन कारतूस बरामद किया गया है.
युवक की पहचान पनसुही गाँव के शीतल यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी हैं. इस सम्बन्ध में डीएसपी मो.तनवीर ने बताया कि युवक किसी गंभीर आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इसके पहले ही उसकी गिरफ़्तारी कर ली गयी है. पुलिस उसके नक्सलियों से सांठ-गाँठ होने की आशंका भी जता रही है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
बताते चलें की जिले में पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद अपराधी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. लोग पुलिस की चौकसी पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं.
पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट