Bihar Ayushman Card : बिहार के लोगों का ऐसे जुडे़गा आयुष्मान कार्ड में नाम, नहीं लगेगा एक भी रुपया, बस जमा करने होंगे ये दस्तावेज, 5 लाख रुपए तक मिलेगा मुफ्त इलाज

Bihar Ayushman Card : बिहार में आयुष्मान कार्ड में आप अपना नाम कैसे जुड़वाएं आइए जानते हैं। इसके तहत आपको 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। नाम जोड़ने के 5 दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड - फोटो : social media

Bihar Ayushman Card : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज में बड़ी राहत मिलती है। आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलने से आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को बड़ी राहत मिलती है। ऐसे में सभी लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर आयुष्मान कार्ड बनेगा तो बनेगा कैसे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लेकर कई लोगों को ठगी का शिकार भी होना पड़ता है लेकिन अब हम आपको बताएंगे अगर आप बिहार में हैं और आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो कैसे बनाएं। आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। सबसे अहम बात की आपको इसके लिए अपने पास से एक भी रुपए नहीं देने होंगे। 

5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज 

ज्ञात हो कि, बिहार के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देशभर के सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलता है। लेकिन इसके बावजूद बिहार में आज भी हजारों ऐसे परिवार हैं, जो योजना के योग्य होने के बावजूद लाभार्थी सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं।

कौन हैं पात्र लाभार्थी

आयुष्मान कार्ड की पात्रता मुख्य रूप से वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक एवं जाति जनगणना (SECC) के आंकड़ों पर आधारित है। इसके अलावा राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत जारी राशन कार्ड धारकों और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आने वाले विशेष श्रेणी के कार्डधारकों को भी इसमें शामिल किया है। ऐसे परिवार, जिनका नाम तकनीकी या अन्य कारणों से डेटाबेस में दर्ज नहीं हो सका था, उन्हें भी अब आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है।

कैसे जांचें पात्रता और बनवाएं आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपनी पात्रता की जांच करना जरूरी है। इसके लिए इन आसान चरण को अपनाएं-  

1. सबसे पहले mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

2. वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।

3. लॉगिन के बाद आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर या परिवार के किसी सदस्य का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं।

4. यदि सर्च करने पर आपका नाम लाभार्थी सूची में दिखाई देता है, तो आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र माने जाएंगे और आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

5. आयुष्मान भारत योजना के जरिए अब गरीब परिवार भी बड़े से बड़े अस्पताल में बेहतर इलाज का लाभ बिना आर्थिक बोझ के उठा सकते हैं।