BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे लोन दिलाने के खेल का खुलासा हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर वहां पहुंची सैंकड़ों की संख्या में महिलाओ से 1 लाख 40 हजार का लोन दिलाने के नाम पर फॉर्म भरा जा रहा था।
इन महिलाओं से फॉर्म के नाम कागजात और पैसे भी लिए जा रहे थे और अकाउंट में पैसे भेजने की बात कहीं जा रहीं थी। लोन दिलाने के नाम लाखों रुपए लूटने का खेल चल रहा था। हैरानी की बात यह है की ये खेल आंगनबाड़ी केंद्र शिकारपुर में चल रहा था और किसी अधिकारी को भनक तक नहीं थी।
हालाँकि लोगों की सूचना पर बीडीओ सुरज कुमार और शिकारपुर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी हैं। वही पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है। इसके साथ ही लैपटॉप के साथ कई कागज़ात को भी जब्त किया गया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट