जमुई से आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास पर धारा 144 उल्लंघन करने का मामला दर्ज, सीओ ने कार्रवाई करते हुए किया केस

जमुई से आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास पर धारा 144 उल्लंघन क

जमुई: महागठबंधन की ओर से लोकसभा से आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास पर सिकंदरा थाने में धारा 144 के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिकंदरा सीओ नेहा रानी ने शुक्रवार की रात्रि धारा 144 के उल्लंघन मामले में अर्चना रविदास समेत उनके कई समर्थकों पर मामला दर्ज कराया है.

 दरअसल अर्चना रविदास पर कार्रवाई जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर एक साथ काफी संख्या में भीड़ जुटाने एवं प्रचार प्रसार करने के एक मामले में की गई है. अंचलाधिकारी ने बताया कि पूरे जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद धारा 144 लागू है. 

इसी क्रम में उन्हें सूचना मिली कि सिकंदरा चौक के पास अर्चना रविदास  जिला प्रशासन की अनुमति के बिना ही दस गाड़ी के काफिलों के साथ 40 से 50 की संख्या में भीड़ जुटाई हुई है और अपना प्रचार प्रसार करने में लगी है. जिसके बाद इस मामले के तूल पकड़ते ही जिला प्रशासन हरकत में आई और जांच में फोटो और आरोप दोनों सही पाए गए.जिसके बाद जमुई जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मामले को दर्ज कर लिया.

Nsmch

Report- Sumit Singh

Editor's Picks