पटना. बिहार में सात जनवरी से जाति सह आर्थिक गणना की शुरुआत होगी। यह दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में सात जनवरी से माकना की गिनती होगी और दूसरे चरण में लोगों की गिनती होगी। वहीं पहले चरण में होने वाले मकानों की गिनती के लिए फॉर्मेट तैयार हो गया है। इस फॉर्मेट के साथ लाल रंग का मार्कर प्रखंड स्तरीय गणना कर्मियों को 5 जनवरी तक दिया जाएगा।
पहले चरण में मकानों की गिनती करनी है। इसका नाम संक्षिप्त मकानों की सूची रखा गया है। इसका कार्य मैनुअल तरीके से होगा। इसका डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। सात पेज वाले फॉर्मेट के पहले पेज में आवासीय पता की विस्तृत जानकारी के साथ मकान के मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों की कुल संख्या, मकानों की संख्या आदि शामिल है।
अभी तक राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय ट्रेनिंग हुआ है। मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रखंड स्तरीय गणना कर्मियों को ट्रेनिंग देने का काम जारी है। वहीं जिला स्तर पर चलने वाली तैयारी की सोमवार को समीक्षा होगी। शाम 4 बजे मुख्य सचिव अमीर सुबहानी सभी जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे।